जामिया हिफ्ज़ुल क़ुरआन चन्दन नगर भानपुर भोपाल का अजीमुश्शान सालाना जलसा मुनअक़िद हुआ...

Jansampark Khabar
0



भोपाल / 25 फरवरी 2024 बरोज पीर 14 शबान 1445 हिजरी को जामिया हिफ्ज़ुल क़ुरआन चन्दन नगर भानपुर भोपाल का सालाना जलसा हुआ। मदरसे के नाज़िम हाफिज इस्माईल बैग साहब सदर जमीअत उलमा ज़िला भोपाल ने बताया कि हर साल 14 शबान को मदरसे का सालाना जलसा होता है जिसमे मदरसे से फारिग होने वाले बच्चो की दस्तारबन्दी होती है इनामात दिए जाते है। बच्चो का प्रोग्राम होता है नात, तकरीरे, बयानात होते, उलेमाओं का भी एक बड़ा मज़मा होता है बड़ी दाताद में लोग आते है अल्हम्दुलिलाह हर साल की तरह इस साल भी मुकम्मल ओर कामयाब प्रोग्राम हुआ।


जिसमे मेहमाने खुसूसी हजरत मोलाना डॉक्टर मोहम्मद हस्सान खान साहब नदवी अमीर दारुल उलूम ताजुल मसाजिद भौपाल व पूर्व सदर अरबी डिपार्टमेंट बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोलाल ने शिरकत की हजरत ने अपनी अहम नसीहतों से नवाजा दीन की मोटी मोटी और ज़रूरी बातें आम हालात को मद्दे नज़र रखते हुए बयान फ़रमाया। ओर मदरसे के बच्चो के नात, तकरीरे , तिलावत से बड़े खुश हुए और बच्चो को दुआओ ओर इनामात से नवाजा। जलसे की सदारत जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के सदर और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट हाजी मुहम्मद हारून साहब ने की हाजी साहब ने मदरसे के बच्चो  की नात, तकरीरों, की बहुत तारीफ की ओर हौसला अफ़ज़ाई भी की ओर जलसे में आये हुए हजरातों को दौरे हाज़िर के हालात से रूबरू कराया। हाजी साहब ने  अपने बेबाक अंदाज में दीन की बहुत खास ओर अहम बातों को बयान किया। 

 

जलसे की निज़ामत मौलाना अज़हर बैग साहब नदवी मोहतमिम जामिया हिफ्ज़ुल क़ुरान चन्दन नगर भानपुर ने कीजलसे मे आये शहर भोपाल के ओर आस पास के इमामो, मुअज़्ज़िन हजरातों का भी ख़ैर मकदम किया गया और दीगर मज़हब से आए हुए गैर मुस्लिमों  का भी शुक्रिया अदा कियाहाजी मुहम्मद हारून साहब , मोलाना हस्सान साहब ,एडवोकेट कलीम खान  साहब, हाफिज़ इस्माईल बैग साहब ने फारिग हुए बच्चो को झुब्बा  ( मिशलाह) पहनाकर ओर टोपी रुमाल देकर एज़ाज़ ओर इकराम किया।

 

  मदरसे के नाज़िम ओर जमीअत उलमा ज़िला भोपाल के सदर हाफिज इस्माईल बैग साहब ने जलसे में मेहमानों का ओर उलेमाओं का शाल ओढ़ा कर इस्तक़बाल किया और मदरसे के उस्तादो का भी टोपी रुमाल वगैरह से इस्तक़बाल किया गया और  सबका शुक्रिया अदा किया इस मौके पर उपस्थित शासन-प्रशासन और नगर निगम का भी शुक्रिया एवं आभार व्यक्त किया।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)