असम सरकार ने मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स (तलाक) एक्ट खत्म किया...

Jansampark Khabar
0


 गुवाहाटी / असम की हेमंत बिस्वा सरमा सरकार ने कैबिनेट की एक बैठक में अहम निर्णय लेते हुए मुस्लिम मैरिज (विवाह) एंड डिवोर्स (तलाक) एक्ट (1935) को समाप्त कर दिया है अब असम में सभी धर्मों के विवाह स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत ही होंगे। ये जानकारी असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार देर रात दी।


असम के राज्यमंत्री जयंत मलबारुआ ने इसे यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) की दिशा में एक महत्वपूर्ण और बड़ा कदम बताया उन्होंने आगे कहाकि इसके जरिए राज्य में हो रहे बाल-विवाह भी रुकेंगे। वहीं दूसरी तरफ ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के चीफ मौलाना बदरुद्दीन अज़मल ने असम सरकार के इस निर्णय पर आपत्ति जताते हुए आक्रमक अंदाज़ में कहा बहु-विवाह केवल मुस्लिमो में ही नही होते बल्कि अन्य धर्मों में भी होते है सिर्फ मुस्लिमो को टारगेट करना सही नही है हम सरकार के इस फैसले की निंदा करते है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)