भोपाल / कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा ज्वाईन करने का सस्पेंस बरकरार है अफवाहों के बाज़ार में कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ के बारे में कुछ दिनों से अफवाहों का बाज़ार गर्म है जहाँ दोनो के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही है आज दोनो पिता-पुत्र दिल्ली पहुँच गए है जहाँ मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा आप लोग इतने उत्साहित क्यों है में जब ऐसा करूंगा तो आपको जरूर सूचित करूंगा।
वहीं मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमलनाथ और नकुलनाथ के भाजपा में जाने की खबरों को निराधार बताया। जीतू पटवारी ने कहा क्या आप सोच सकते है इंदिरा जी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है 2 महीने पहले ही हमने कमलनाथ जी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा ऐसा तो सपने में भी नही हो सकता की कमलनाथ जी कांग्रेस छोड़ेंगे कल रात 10 बजे ही मेरी कमलनाथ जी से फोन पर बात हुई है।