जीतू पटवारी, श्रीनिवास, और विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में युवक कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ ने विधानसभा घेराव कर किया प्रदर्शन...

Jansampark Khabar
0



 भोपाल / मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में आज यूथ-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती बेरोजगारी, अपराध, महिला-सुरक्षा, हरदा पटाखा ब्लास्ट और सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगों के साथ की जा रही वादा खिलाफी को लेकर विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन किया  जिसे पुलिस ने शिवाजी चौराहे पर बेरिकेट्स लगाकर रोक दिया  इस दौरान पुलिस ने आँसू-गैस के गोले छोड़े एवं वाटर कैनन का भी उपयोग किया गया। 


पीसीसी कार्यालय पर सभी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता इकठ्ठे होकर जीतू पटवारी, श्रीनिवास और विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में भाजपा-सरकार के खिलाफ विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन करने के लिए निकले थे लेकिन पुलिस ने शिवाजी चौराहे पर बेरिकेट्स लगाकर तीनो नेताओ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से मना किया लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता बेरिकेट्स पर चढ़ गए पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने के लिए आँसू-गैस के गोले छोड़े एवं वाटर कैनन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड़ा लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार आगे बढ़ते गए इस दौरान कांग्रेसियों ने गिरफ्तारियां भी दी।


युवक कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने बेरोजगार युवकों के साथ धोखा और छल किया है चुनाव के दौरान किए हुए वादों को पूरा नही किया है हरदा में हुए पटाखा ब्लास्ट पर आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की और ना उनके घरों पर बुलडोज़र चलाया गया। विस्फोट में मरने वालों के परिवार को ना उचित मुआवज़ा मिला और ना घायलों का सही ईलाज करवाया जा रहा है मरने वालों की तादाद बहुत थी लेकिन मोहन यादव सरकार मरने वालों के आँकड़े कम बता रही है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सिर्फ रिमोट-कंट्रोल से चल रहे है उनके हाथ में कुछ नही है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)