भोपाल / आज बरोज़ इतवार सुबह 11 बजे भोपाल के वरिष्ठ समाजसेवी मक़बूल दयावान की जानिब से मदरसा दारुल उलूम सिद्दीकीया कम्मू का बाग रेलवे स्टेशन अशोका गार्डन भोपाल में मदरसे के 3 बच्चों के हिफ़्ज़ मुकम्मल होने पर व उस्तादों को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया मध्य प्रदेश में इंसानियत के लिए काम करने वाले और 12 तक की कम उम्र के बच्चे जो हाफिज़-ए-कुरान है उन का और उन के उस्तादो जी को सम्मानित किया गया।
इस मुबारक मौके पर शहर भोपाल के ज़फ़र खान मध्य प्रदेश पुलिस जोहैब खान असलम खान जीशान खान हसीन अल्लाह व मध्य प्रदेश की मशहूर दिनी दरसगाह जामिया इस्लामिया अरबिया मस्जिद तर्जुमा वाली मोतिया पार्क भोपाल के उस्ताद ए हदीस मुफ्ती रिजवान साहब क़ासमी और मुफ्ती अब्दुल जाहिर साहब रशीदी इमाम मस्जिद आयशा अशोका गार्डन भोपाल जनाब कारी सरताज साहब इमाम वा खतीब जामा मस्जिद चंबल भोपाल जनाब हाफिज एहतेशाम साहब सईदी नाजिम मदरसा इशाअतुल क़ुरआन करोंद वा इत्तेहाद यूथ क्लब ज़िला अध्यक्ष भोपाल सोहिल हाशमी साहब प्रदेश अध्यक्ष इत्तेहाद यूथ क्लब भोपाल दारुल उलूम सिद्दीकीया के मोहतीम जनाब कारी रफीक साहब और मदरसे के उस्ताद मुख्य रूप से उपस्थित थे।