वाराणसी / ज्ञानवापी मस्ज़िद के तहखाने में हिन्दू-पक्ष द्वारा पूजा-अर्चना किए जाने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ मुस्लिम-पक्ष की (मस्ज़िद इंतजामिया कमेटी) इलाहाबाद हाई-कोर्ट का रुख करेगा इसके लिए अर्ज़ी प्रयागराज में तैयार की जा रही है। अर्ज़ी में निचली अदालत के फैसले को चुनोती देते हुए हाई-कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग की जाएगी।
गौरतलब है की कल निचली अदालत ने हिन्दू-पक्ष को तहखाने में पूजा-अर्चना करने की इजाज़त दी थी और प्रशासन ने पूजा-अर्चना करने की व्यवस्था कराकर रात 11 बजे हिन्दू-पक्ष से पूजा-अर्चना शुरू भी करा दी। जिसके खिलाफ मुस्लिम-पक्ष हाई-कोर्ट में निचली अदालत के फैसले को चुनोती देने के लिए अर्ज़ी दाखिल करेगा।