भोपाल / राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है भोपाल के हर इलाके और हर मोहल्ले में आवारा कुत्तों ने अपना आतंक मचा रखा है नगर-निगम की उदासीनता और लापरवाही की वजह से ये आवारा कुत्ते महिलाओं और छोटे बच्चों की पीछे लपकते है दौड़ते है और मौका मिलने पर काट लेते है जिसकी वजह से रहवासियों के अंदर एक ख़ौफ और डर का माहौल बना हुआ है आवारा कुत्तों के द्वारा कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो नगर-निगम के कर्मचारी महज खानापूर्ति करके एक-दो कुत्तों को पकड़कर ले जाते है और कुत्ते पकड़ने का अभियान समाप्त करके सोचते है हमने बहुत बड़ा कार्य कर दिया है ये सरासर नगर-निगम के कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है की महिलाएं और बच्चे इन आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे है।
ताज़ा मामला जहांगीराबाद क्षेत्र वार्ड क्रमांक 42 बड़ वाली मस्जिद के पास का है जहाँ आवारा कुत्तो ने 2 छोटे बच्चे सहित 4 से 5 लोगो पर हमला कर दिया हमले में दो छोटे बच्चे एवं महिला घायल हुई है कुत्तो के आंतक से क्षेत्र के लोगों में के खौफ का माहौल बना हुआ है छोटे बच्चे घर से बाहर निकलने एवं स्कूल जाने में डर रहे हैं वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है आए दिन कुत्ते किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं क्षेत्र के लोगों का कहना है हमने इसकी नगर निगम मे कई बार शिकायत भी करी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।