32 वर्षीय अभिनेत्री पूनम पांडे का सवाईकल-कैंसर से हुआ निधन...

Jansampark Khabar
0



 मुंबई / 32 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे का सवाईकल-कैंसर से निधन हो गया है पूनम पांडे लंबे समय से सवाईकल-कैंसर से जूझ रही थी इतनी कम उम्र में दुनिया छोड़ जाना पूनम पांडे के फैंस को इस पर यकीन नही हो रहा है निधन की जानकारी उनकी बहन ने पूनम पांडे की इंस्ट्राग्राम आईडी के माध्यम से दी है।


 पूनम पांडे बहुत ही ज़्यादा बोल्ड और विवादित अभिनेत्री रही है पूनम पांडे 2011 के वर्ल्डकप के दौरान चर्चा में आई थी जब उन्होंने भारत के वर्ल्डकप जीतने की खुशी में लाइव-न्यूड वीडियो बनाने का वादा किया था लेकिन भारत के वर्ल्डकप जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा पूरा नही किया ये सिर्फ अपनी पब्लिसिटी करने का हथकंडा मात्र था बॉलीवुड में पूनम पांडे की डेब्यू फिल्म नशा थी जो बेहद बोल्ड सब्जेक्ट पर थी इसके बाद 4-5 फिल्में और की लेकिन वो फिल्में चली नही। पूनम पांडे ने खतरों के खिलाड़ी में भी पार्टिसिपेट किया था पूनम पांडे की ज़िंदगी बहुत विवादित रही थी उनकी शादी सिर्फ 10 दिन तक चली थी पूनम पांडे ने सेम बॉम्बे को लंबे समय तक डेट किया था और कॅरोना-कॉल में सेम बॉम्बे से शादी कर ली थी और हनीमून मनाने गोवा चली गई थी उसी दौरान पूनम पांडे ने अपने पति सेम बॉम्बे पर मारपीट का आरोप लगाकर गोवा में केस दर्ज करवाया था गोवा पुलिस ने सेम बॉम्बे को गिरफ्तार कर लिया था और थाने से जमानत दे दी थी।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)