भोपाल / तीन दिनों से जारी राजनीतिक का हाई-वोल्टेज़ ड्रामा समाप्त हो गया है कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ कांग्रेस में ही रहेंगे। कमलनाथ ने अपने कट्टर समर्थक सज्जन सिंह वर्मा को मीडिया से जवाबदेही करने के लिए अधिकृत किया था सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा की कमलनाथ और नकुलनाथ भाजपा में नही जा रहे है वो कांग्रेस में ही रहेंगे।
कमलनाथ के इस राजनीतिक ड्रामे के 2 मतलब निकलकर सामने आ रहे है पहला ये कमलनाथ कांग्रेस पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि मध्यप्रदेश विधानसभा में करारी हार का ठीकरा पार्टी हाई-कमान ने कमलनाथ पर फोड़ा था इसके बाद कमलनाथ से बगैर राय लिए मध्यप्रदेश अध्यक्ष पद से कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया था इसके बाद मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीट पर कमलनाथ ने खुद दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन पार्टी ने ग्वालियर के अशोक सिंह पर मोहर लगा दी थी इन सारे घटनाक्रम से कमलनाथ हाशिए पर चले गए थे उनको लगा कांग्रेस में अब उनका कद घट रहा है उनकी बात नही मानी जा रही है इसलिए कमलनाथ कांग्रेस से नाराज़ चल रहे थे और उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया था लेकिन आलाकमान ने कमलनाथ को मना लिया है।
दूसरी वजह भाजपा से बात नही बन पाने की ये रही है की कमलनाथ अपनी कुछ शर्तों के साथ भाजपा में एंट्री करना चाह रहे थे जिनमें मध्यप्रदेश में अपने विधायको को मंत्रिमंडल में जगह दिलवाना, उपचुनाव होने पर उनको विधानसभा का टिकट देना एवं लोकसभा चुनाव में अपने समर्थकों को टिकट देना संबधी कुछ शर्तें थी जिसे भाजपा ने ठुकरा दिया और तो और मध्यप्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने साफतौर से ये कह दिया था की कमलनाथ जैसे नेताओं की भाजपा में कोई जगह नही है कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे बंद है। इसके अलावा सिख समुदाय के नेता और कार्यकर्ता जो भाजपा में है वो भी कमलनाथ के भाजपा में आने से नाराज़ चल रहे थे और भाजपा को विरोध का सामना करना पड़ रहा था जिसकी वजह से कमलनाथ की भाजपा में शामिल होने पर बात नही बनी और कमलनाथ जहाँ से चले थे फिर वही आ गए।