हरदा / मध्यप्रदेश के हरदा जिले में आज दोपहर पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। जिसमें अभी तक 10 लोगो की मौत की ख़बर सामने आ रही है वही 200 से ज्यादा लोग घायल हुए है जिन्हें भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम जैसे शहरों में रैफर किया जा रहा है पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट लगभग दोपहर 11 बजे हुआ। वही हरदा के व्यापारियों ने भीषण हादसे की वजह से अपनी-अपनी दुकानें और व्यवसाय बंद कर दिए है।
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की इतनी धमाकेदार आवाज़ आई जिसे पूरे हरदा शहर के लोगो ने सुना था करीब 1 घण्टे तक लगातार फैक्ट्री में ब्लास्ट होते रहे ब्लास्ट के धमाके से धरती पे भूकम्प जैसे झटके महसूस किए गए थे आग के शोलो और धुंए से सारा आसमान पटा हुआ था कई किलोमीटर दूर से आग के शोले और धुँआ ही धुँआ नज़र आ रहा था धमाकों की वजह से वाहन चालक गाड़ियों से उछल-उछलकर नीचे गिर रहे थे वहीं प्रशासन बचाव-कार्य में लगा हुआ है इसके लिए सेना की मदद ली जा रही है एहतियातन फैक्ट्री के आसपास के लगभग 100 घरों को खाली करा लिया गया है रेस्क्यू में हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है 50 से ज़्यादा एम्बुलेंस हरदा पहुँच चुकी है और घायलों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा की पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट और आग लगने पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है की घायलों का हरसंभव बेहतर मुफ्त ईलाज किया जाएगा ईलाज में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी और जिस परिवार में इस हादसे से जो व्यक्ति मृत हो गए है उनके परिवार वालो को 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी एवं हमने पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की जांच के आदेश दे दिए है और इस हादसे से केंद्र-सरकार को अवगत करा दिया गया है।