पति मनीष शर्मा ही निकला SDM निशा नापित का हत्यारा, पुलिस ने किया खुलासा...

Jansampark Khabar
0


 बालाघाट / डिंडोरी जिले के शहपुरा में पदस्य SDM निशा नापित की मौत दिल मे दर्द उठने से नही बल्कि उनकी मौत का ज़िम्मेदार उनका पति मनीष शर्मा निकला। जिसने SDM निशा नापित की हत्या तकिये से मुँह दबाकर कर दी थी। और सबूत मिटाने के लिए कपड़े, तकिए और बिस्तर को वॉशिंग-मशीन में धोए एवं सुखाए डिंडोरी पुलिस ने हत्या के 24 घण्टे के अंदर SDM के हत्यारे के राज पर से पर्दा उठा दिया और बालाघाट डीआईजी ने प्रेस-कान्फ्रेंस करके हत्या की जानकारी मीडियाकर्मियों को दी कपड़ो को हत्या का सुबूत मानकर चल रही पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पुख्ता सबूत मिल गया और पुलिस ने आरोपी पति मनीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह तकिए से मुँह दबाने से हुई है। वही जिस अस्पताल में मनीष शर्मा SDM निशा नापित को लेकर गया था उस अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है की SDM निशा नापित की मौत अस्पताल में लाए जाने से पूर्व लगभग 5-6 घण्टे पहले हो चुकी थी।


वहीं दूसरी तरफ SDM निशा नापित की बहन ने अपने जीजा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहाकि जीजा मनीष शर्मा पैसों के लिए मेरी बहन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था दिल मे दर्द उठने के सवाल पर SDM की बहन ने आगे कहाकि मेरी बहन को कोई बीमारी नही थी सर्दी-जुकाम तो आम बात है ये सभी को होता है मुझे पूरा विश्वास है मेरी बहन की हत्या मनीष शर्मा ने ही की है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)