श्री सुदर्शन बसोर समाज पंचायत समिति का प्रतिनिमण्डल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से मिला...

Jansampark Khabar
0



 भोपाल / श्री सुदर्शन बसोर समाज पंचायत समिति के तत्वाधान में आज मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से समाज का प्रतिनिधिमंडल मिला जिसमें उनको समाज के बीच बुलाने के लिए समाज ने आग्रह किया जिसमें जिसमें उन्होंने होने वाले 11 तारीख के कार्यक्रम के लिए भारतीय जनता पार्टी की बड़ी बैठक होने जा रही है उसमें व्यवस्था जताई है किंतु साथ में उन्होंने आश्वासन दिया है कि समाज की हर समस्या के लिए आप समाज के लोग मुझे कभी भी आकर मिलकर बताएंगे मैं निश्चित रूप में हम समाज की दशा और दिशा के लिए तत्पर हैं किंतु बड़ी बैठक होने के कारण मैं उक्त कार्यक्रम संत अन्ना त्यागी गुरु गोकुलदास महाराज के समापन समारोह कार्यक्रम में मेरी भावना है आने की मनसा है किंतु पार्टी की बड़ी बैठक होने के कारण मैं आ समर्थ हूं संगठन से संगठन से मैं किसी न किसी को भेजूंगा होने वाले कार्यक्रम में भेजूंगा समाज की हर दिशा में काम करने के लिए हम तत्पर हैं ऐसा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी ने कहां समाज के प्रतिनिधि मंडलों को आश्वासन दिया समाज ने उन्हें श्रीफल साल गुलदस्ते से उनका स्वागत किया जिसमें सर्व श्री विंदा प्रसाद मोदिया संचालक सुदर्शन समाज श्री गणपत मुकुटधारी उपसंचालक सुदर्शन समाज पंचायत सुदर्शन पंचायत का नेतृत्व कर रहा है श्री अवध नारायण मकोरिया प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन बसोर समाज पंचायत समिति श्री मनोज सुदर्शन उपाध्यक्ष सुदर्शन समाज युवा प्रकोष्ठ के संयोजक श्री राज मकोरिया समाज के कार्यकर्ता श्री शंकर रघुवंशी और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री दिव्या  ऋषि तिवारी और समाज के अन्य लोग उपस्थित होकर समय लेने के लिए प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे जहां उन्होंने समाज की रखने हेतु उनको आमंत्रित करना था व्यवस्था के कारण उन्होंने आगे किसी भी कार्यक्रम में आने के लिए वचन दिया है इसको लेकर उन्होंने कार्यक्रम होने के बाद समाज का समाज का मांग पत्र भी मांगा है जो जो उनको पृथक से दिया मांग पत्र दिया जाएगा समाज उनके आश्वासन से अभिभूत अत्यंत प्रशंसा व्यक्ति की है

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)