गुवाहाटी / कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांघी ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा, कभी हमारी परमिशन काट देते है कभी हमे आने नही देते है कभी हमारे पोस्टर और झंडे जला देते है लेकिन हम डरने वाले नही है क्योंकि ये यात्रा राहुल गाँधी की यात्रा नही है ये असम की जनता की आवाज़ की यात्रा है जिसे तुम दबा नही सकते। राहुल गांधी ने आगे कहाकि यहाँ से 2-3 किलोमीटर दूर भाजपा और आरएस के 20-25 नेता और कार्यकर्ता हमारी बस के सामने झंडे लेकर आ गए में बस से बाहर निकला वो सारे भाग गए क्या समझते है भाजपा और आरएसएस के नेता और कार्यकर्ता क्या कांग्रेस तुम से डरती है हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है ये रुकेगी नही मेरे जितने भी पोस्टर फाड़ना हो फाड़ लो मुझे कोई फर्क नही पड़ता में ना नरेंद्र मोदी से डरता हूँ और ना यहाँ के मुख्यमंत्री से डरता हूँ।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गाँधी भाजपा और आरएसएस पर जमकर बरसे...
January 22, 2024
0
गुवाहाटी / कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांघी ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा, कभी हमारी परमिशन काट देते है कभी हमे आने नही देते है कभी हमारे पोस्टर और झंडे जला देते है लेकिन हम डरने वाले नही है क्योंकि ये यात्रा राहुल गाँधी की यात्रा नही है ये असम की जनता की आवाज़ की यात्रा है जिसे तुम दबा नही सकते। राहुल गांधी ने आगे कहाकि यहाँ से 2-3 किलोमीटर दूर भाजपा और आरएस के 20-25 नेता और कार्यकर्ता हमारी बस के सामने झंडे लेकर आ गए में बस से बाहर निकला वो सारे भाग गए क्या समझते है भाजपा और आरएसएस के नेता और कार्यकर्ता क्या कांग्रेस तुम से डरती है हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है ये रुकेगी नही मेरे जितने भी पोस्टर फाड़ना हो फाड़ लो मुझे कोई फर्क नही पड़ता में ना नरेंद्र मोदी से डरता हूँ और ना यहाँ के मुख्यमंत्री से डरता हूँ।
Tags