पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से किया निकाह...

Jansampark Khabar
0



 सियालकोट / पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक और भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा लंबे समय से अलग रह रहे है इसी बीच शोएब और सानिया की तलाक की अफवाह भी मीडिया और सोशल-मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रही है इसी दौरान क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक फोटो अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा अल्हम्दुलिल्लाह, शोएब मलिक की ये फोटो एक शादी की है जिसमे शोएब और पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद दूल्हा-दुल्हन बने नज़र आ रहे है खबर के मुताबिक शोएब मलिक ने पाकिस्तान की एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है शोएब मलिक की ये तीसरी शादी है जबकी सना जावेद भी तलाकशुदा थी और ये उनकी दूसरी शादी है शोएब मलिक की पहली शादी आईशा सिद्दीक़ से हुई थी आपसी मतभेद की वजह से शोएब और आईशा ने तलाक ले लिया था शोएब मलिक ने दूसरी शादी भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा से 2010 में की थी हैदराबाद में सानिया मिर्ज़ा के माता-पिता और खास रिश्तेदारो की मौजूदगी में एक सादे समारोह में निकाह किया था वहीं शोएब मलिक ने पाकिस्तान के सियालकोट में वलीमा किया था शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा का एक बेटा भी है जिसका नाम इज़हान है लंबे समय से शोएब और सानिया अलग रह रहे है लेकिन दोनो ने तलाक की अफवाहों पर कभी खुलकर बात नही की। पिछले दिनों सानिया मिर्ज़ा ने अपने X अकाउंट से शोएब मलिक का फोटो हटा लिया था दोनो के तलाक की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और अब शोएब मलिक ने पाकिस्तान की एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी कर ली है जिसका फोटो शोएब ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)