भोपाल / जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर-भारत के राज्यो सहित मध्य भारत के राज्य मध्यप्रदेश में भी हो रहा है बर्फबारी के साथ ही उत्तर से चल रही बर्फीली हवाओ ने मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर और खजुराहो सबसे ठंडे शहर रहे है चंबल संभाग के अधिकांश जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में आकर ठंडे पड़ गए है सुबह से ही चंबल संभाग के कई जिलों में धुंध और कोहरा छाया हुआ है तो कहीं-कहीं हल्की बौछारें भी पड़ रही है मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी पिछले 2 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है बर्फीली हवाओ ने मौसम को और ज़्यादा सर्द बना दिया है मध्यप्रदेश में अगले 2-3 दिनों तक ऐसी ही कड़ाके की ठंड रहेगी भोपाल-नगर निगम ने राजधानी में कई स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है राजधानी भोपाल में सूरज निकलने के साथ ही गर्म कपड़ों में लिपटे हुए लोग धूप में बैठने का आनंद लेते हुए नज़र आ रहे है। ठंड का व्यापक असर इंसानो के साथ ही जानवरो पर भी साफ देखा जा रहा है।