बज़्मे-नूरी सामाजिक संगठन की भोपाल में बैठक सपन्न हुई...

Jansampark Khabar
0


भोपाल / गरीब, बे-सहारा, मज़लूमो, असहाय लोगो की निस्वार्थ भाव से सहायता और मदद करने वाली मध्यप्रदेश की जानी-मानी संस्था बज़्मे-नूरी संगठन की बैठक भोपाल में संपन्न हुई जिसमें संगठन ने अपनी नई शाखा का विस्तार भांडेर जिला दतिया में करते हुए संगठन के द्वारा उनका स्वागत और सम्मान किया जिसमें कई गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए एवं आगे की कार्य योजना पर विचार विमर्श भी किया गया । हम आपको बता दे कि बज़मे नूरी संगठन भोपाल में कई वर्षों से  गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों  की चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय का हो सेवा कर रहा है और समय-समय पर उन्हें शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं, खाने-पीने की वस्तुएं, कपड़े,कंबल उपलब्ध करना एवं स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कैंप लगाकर उनकी मदद करता है और लोगों को उचित मार्गदर्शन देना संगठन का प्रमुख उद्देश्य रहा है । अभी तक संगठन अनगिनत परिवारों की सेवा कर चुका है संगठन के अध्यक्ष डा. सोहेल मकरानी ने बताया कि आज बैठक में निर्णय लिया गया है कि आने वाले सप्ताह में लगभग 100 से अधिक लोगों को इस ठंड के मौसम में कंबल वितरण का कार्य किया जाएगा हमारे बज़मे नूरी संस्था सभी वर्गों एवं धर्म के व्यक्तियों का सम्मान करते हुए निस्वार्थ भाव से सभी जरूरतमंद लोगों की सेवा का कार्य करती हैं इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित है जिसमें मुख्य रूप से मौलाना महफूज रहमान,समीम कुरेशी, सुल्तान अली, मुस्ताक अहमद,डॉक्टर सोहेल मकरानी,मोहम्मद रजा,यूशुफ भाई, मुस्तफा भाई, इकबाल भाई, रियाज भाई उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)