दिल दहला देगी घटना: छह माह के मासूम को घर से घसीटकर ले गए आवारा कुत्ते, नोच-नोच कर मार डाला, एक हाथ पूरा खा गए
January 12, 2024
0
भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने एक दिल दहला देने वाली घटना कर दी है। एक मजदूर के करीब 6 माह के मासूम बच्चे को आवारा कुत्ते घर से घसीटकर ले गए और उसका एक हाथ खा गए। आवारा कुत्तों ने नवजात को कई जगह नोचा, जिससे उसकी मौत हो गई।
Tags