नई दिल्ली / स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में इंदौर को गुजरात के सूरत शहर के साथ संयुक्त रूप से देश का सबसे स्वच्छ सिटी का अवॉर्ड दिया गया इंदौर लगातार 7वी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना। भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली के भारत मण्डलम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ये पुरस्कार दिया। इसी के साथ महाराष्ट्र के नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम को चौथा एवं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में 5वा स्थान दिया गया। वहीं बात करे देश के 3 सबसे स्वच्छ राज्यो की तो इनमें पहले नम्बर पर महाराष्ट्र रहा दूसरे नम्बर पर मध्यप्रदेश और तीसरे नम्बर पर छत्तीसगढ़ रहा पिछले साल देश का पहले नम्बर पर सबसे स्वच्छ राज्य के रूप में मध्यप्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया था।
स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव भी रहे उपस्थित।
इंदौर ने लगातार 7वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम किया है। इंदौर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और रोज़ाना झाड़ू लगवाने का प्लान तैयार किया गया एवं इसको अमल में लाने की एक मुहिम चलाई गई थी जिसकी वजह से घरों के बाहर, बाज़ारो में, रास्तो में, गलियों में कचरा नज़र नही आता था। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी इंदौर वासियो, अधिकारियों और सभी छोटे बड़े कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा इंदौर 7वी बार देश मे सबसे स्वच्छ शहर बना ये सब आप लोगो की मेहनत और कोशिश से ही सम्भव हुआ है।