हैदराबाद / भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर समेट दी। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज़्यादा 70 रन बनाए वही इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने 37 रन की पारी खेली बेन डकेट ने अपनी टीम के लिए 35 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जड़ेजा ने 3-3 विकेट लिए वही जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया।
भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 119 रन बना लिए है भारत के ओपनर बल्लेबाज़ जायसवाल नाबाद 76 रन और शुभमन गिल नाबाद 14 रन बनाकर वापस लौटे वही कप्तान रोहित शर्मा 24 रन पर आउट हो गए भारत अभी भी इंग्लैंड से 127 रन पीछे है।