भोपाल / राजधानी भोपाल में ट्रैफिक के बढ़ते दवाब की वजह से वाहनों के लगातार जाम की स्थिति से निपटने के लिए मिसरोद से लेकर बैरागढ़ तक के बीच 24 किलोमीटर लंबे BRTS कॉरिडोर (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) को हटाने का कार्य आज से पीडब्ल्यूडी और नगर-निगम के संयुक्त प्रयास से शुरू किया जाएगा इसके लिए रात का समय तय किया गया है जिसकी शुरुआत बैरागढ़ से होगी क्योंकि रात को ट्रैफिक का दवाब कम होता है बीआरटीएस को हटाने के लिए राज्य-सरकार को 15 करोड़ से अधिक की राशि खर्च करना पड़ेगी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रजेंटेशन देखकर भोपाल संभाग-आयुक्त डॉ. पवन शर्मा, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और भोपाल नगर-निगम कमिश्नर फ्रेंक नोवल-ए के साथ संयुक्त बैठक करके 24 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस को हटाने के निर्देश दिए थे मिसरोद से लेकर एमपी नगर, रोशनपुरा से लेकर कमला-पार्क और कलेक्टोरेट से लेकर बैरागढ़ तक के बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने के लिए रात का समय चुना गया है क्योंकि रात के समय ट्रैफिक का दवाब कम होता है और आसानी से कॉरिडोर को हटाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो जाएगी सबसे ज़्यादा ट्रैफिक का दवाब बैरागढ़ में होता है इसलिए सबसे पहले बैरागढ़ का बीआरटीएस कॉरिडोर आज रात से हटाया जाएगा।