भोपाल / राजधानी भोपाल की जानी मानी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम करने वाली संस्था है भारत विकसित भारत महा अभियान के तहत मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर्यावरण परिसर ई 5 अरेरा कॉलोनी परिसर में कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी का 1620 वा नि,शुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित श्री आर, एस, कोरी डायरेक्टर ,(एनवायरनमेंट) श्री मुकेश गोयल अनु भाग अधिकारी मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय से संतोष हांडे जी ,,(HOD)के मार्गदर्शन में कैम्प का आयोजन किया गया शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टरों द्वारा चेक अप एवं दवाई वितरण की गई; दंत चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा दांत से संबंधित चेकअप किया गया। प्रकाश नेत्रालय के डॉक्टर द्वारा आई चेकअप किया गया। शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट की तरफ से डेंगू के बारे में जागरूक एवं मलेरिया की जांच की गई। रैमजी होम हेल्थ केयर के डॉक्टर द्वारा जनरल चेक अप एवं दवाई वितरण की गई। थेरेपी केयर के डॉक्टरों द्वारा थेरेपी से संबंधित चेकअप किया गया मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की सहयोगी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज ने बताया की आज संस्था का 1620 वा कैंप मै 211 लोगों को लाभ मिला एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार एक ही संकल्प स्वस्थ भारत
क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था द्वारा 1620वा स्वास्थ्य-शिविर आयोजित किया गया...
January 12, 2024
0
Tags