भोपाल / मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए मास्टर-स्ट्रोक बनी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना की आज 8वी किस्त 1576.56 करोड़ रुपए की राशि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उनके खाते में ट्रांसफर करेंगे लाड़ली बहना योजना के तहत 1 करोड़ 29 लाख बहनों को आर्थिक लाभ मिल रहा है तथा बहनों के खाते में हर माह 1250 रुपए की राशि डाली जा रही है आज 8वी बार बहनों के अकाउंट में क़िस्त आएगी।
इस योजना को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने X-अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा है, लाड़ली बहनों आज 10 तारीख है आपके आत्म-सम्मान, खुशियों और सपनों के लिए जो क़िस्त आपके खाते में आती है वो आज एक बार फिर आपके खाते में डाली जाएगी मेरी बहनों के जीवन मे खुशियों का सूरज हमेशा चमकता रहे यही कामना है और इसके लिए में जीवन पर्यंत प्रयास करता रहूंगा।
वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा पर हमला बोलते हुए अपने X-अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा, लाड़ली बहना योजना बंद करने का अंदेशा सही निकल रहा है सरकार के लिए योजना में पैसे देने का संकट सामने खड़ा है 10 जनवरी को लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि जैसे-तैसे तो आ जाएगी लेकिन फरवरी की किस्त को लेकर विभाग बेहद परेशान और असमंजस में है महिला एवं बाल-विकास विभाग ने वित्त विभाग से फरवरी की किस्त जारी करने के लिए बजट माँगा है जबकि वित्त विभाग ने 38 से अधिक योजनाओं में बिना अनुमति वित्तीय आहरण पर पहले ही रोक लगा दी है।