भोपाल / राजधानी में देर रात तक संचालित हो रही दुकाने अब रात 11 बजे तक ही खुली रहेंगी इसको लेकर भोपाल प्रशासन, नगर-निगम और पुलिस सक्रिय हो गई है पुराने भोपाल के संवेदनशील इलाकों में देर रात तक संचालित हो रही दुकानों के संचालकों को नगर-निगम और पुलिस की टीम समझाइश दे रही है और दुकान संचालकों को अल्टीमेटम दिया जा रहा है की अगर रात 11 बजे के बाद दुकान खुली हुई मिली तो दुकान को सील कर दिया जाएगा और अन्य कार्यवाही की जाएगी।
राजधानी भोपाल के व्यस्तम इतवारा, बुधवारा, पीर गेट, इमामी गेट, भोपाल टॉकीज, काजी कैंप जैसे क्षेत्र और चौराहों पर देर रात तक दुकाने खुली रहती है और इन इलाकों में खाने-पीने के एवं चाय के शौकीन देर रात तक मेहफिल जमाए रहते है भाजपा के नेता और भोपाल-उत्तर से पराजित हुए प्रत्याशी आलोक शर्मा ने देर रात तक संचालित हो रही दुकानों को बंद कराने के लिए सड़क पर प्रदर्शन किया था और एक आवेदन भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को देकर कार्यवाही करने की माँग की थी कलेक्टर आशीष सिंह ने भाजपा नेता आलोक शर्मा को आश्वत करते हुए बहुत जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था उसी फलस्वरूप अब शासन-प्रशासन, नगर-निगम और पुलिस की टीम दुकानों के संचालकों को रात 11 बजे दुकाने बंद करने की समझाइश दे रही है और 11 बजे रात के बाद दुकाने खुली होने के उपरांत दुकान को सील करने एवं अन्य कार्यवाही करने की चेतावनी दे रही है अस्पतालों और मेडिकल की दुकानो को इससे मुक्त रखा गया है।