MP Election 2023: मतदान के बाद उम्मीदवारों ने उतारी थकान, किसी ने किया आराम, तो कोई देवदर्शन पर गया
November 18, 2023
0
राऊ कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी सुबह सायकल लेकर क्षेत्र में निकल पड़े। उसके बाद जिम में पसीना बहाया। कांग्रेस उम्मीदवार सत्यनारायण पटेल दिन भर घर पर रहे। शाम को अपने समर्थकों से मिले। महेंद्र हार्डिया घर पर टीवी पर चुनाव से जुड़े कवरेज देखते रहे।
Tags