उमा सांझी महोत्सव: उज्जैन में राजसी ठाट-बाट से निकाली गई उमा माता की सवारी, सशस्त्र पुलिस बल ने दी सलामी
October 16, 2023
0
उमा सांझी महोत्सव में सोमवार को श्री उमा माता जी की सवारी ठाठ-बाट से निकाली गई। पालकी में श्री उमा माता की रजत की प्रतिमा, व डोल रथ पर गरुड़ पर माताजी (पीतल की प्रतिमा) तथा भगवान श्री महेश विराजित होकर निकले।
Tags