भोपाल / आज गिन्नौरी कप्तान शादी हॉल के सामने भोपाल की मशहूर शख़्सियत मरहूम क़ाज़ी अमीर उल्ला सा. के नाम से विधायक आरिफ़ मसूद ने प्याऊ बनवाकर आज उनकी एहलिया एवं उनके बच्चों की मौजूदगी में प्याऊ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मरहूम क़ाज़ी अमीर उल्ला सा. के परिवार जनों सहित क्षेत्रीय लोग भी मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि जनाब मौलाना क़ाज़ी अमीर उल्ला सा. रह. सदर क़ाज़ी दारूल क़ज़ा रियासत भोपाल उनसे मेरा घर का रिश्ता था और वह मुझको अपना छोटा भाई समझते थे बहुत से ऐसे मौको पर आपने और आपकी एहलिया ने मेरा साथ दिया मेरे बुरे वक़्त में आपकी एहलिया और क़ाज़ी सा. ने हिम्मत दी और मेरे हक़ में दुआएं की। उस मामले से बाइज़्ज़त बरी हुआ।
आगे कहा कि आप बहुत ही मुख़्लिस इंसान थे बेवाओं, यतिमों की हमेशा मदद करना आपका शौक़ था हमेशा हक़ की लड़ाई लड़ते रहें आप जैसी शख़्सियत इस दौर में मिलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुम्किन है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा नेता सोहेल हुसैन, शोऐब हुसैन, पूर्व पार्षद रशीद चॉद, अब्दुल मजीद खान, हैदर यार खान, सादिया खान, अक़ील उर रहमान बादशाह मियॉ, उबेस हसन, नईम भाई, मो. फहीम खान, इरशाद मामू, नासिर खान, अशर भाई, असद खान, फीरोज़ खान आदि उपस्थित थे।