जश्ने-ईदमिलादुन्नबी के मौके पर अस्पतालों में जाकर मरीज़ों को फल वितरित किए गए...
September 29, 2023
0
भोपाल / जश्ने मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जमीअतुल मंसूर मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी जाहिद मंसूरी की टीम और वार्ड नंबर 35 की कांग्रेस-पार्षद श्रीमती शिरीन ख़ान ने अस्पतालों में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना और उनको फल वितरण करके उनका आशीर्वाद लिया इस मौके पर रहमान खान मंसूरी हाजी जलील मंसूरी मुन्ने भाई वरिष्ठ समाजसेवी सरदार खान रंगरेज समाज के महामंत्री बिल्डर जब्बार खान ऑल इंडिया मोमीन कॉन्फ्रेंस कै अध्यक्ष हाजी विकार अंसारी राईन पंचायत के वाहिद चौधरी समाज-सेविका आसमा खान समाजसेविका फिजा खान जीशान खान ( युवा नेता आमिर मीटर) हमजा ख़ान जकी खान मौजुद रहे।
Tags