नई दिल्ली / अपने दमदार अभिनय और खूबसूरती से लोगो को दीवाना बनाने वाली 85 वर्षीय वरिष्ठ मशहूर और मारूफ अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस साल का राष्ट्रीय दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाज़ा जाएगा। ये जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने X (एक्स) पर दी।
वहीदा रहमान मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्रीज की एक जानी-मानी अभिनेत्री है वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 को हुआ था वहीदा रहमान ने फ़िल्म सीआईडी से रुपहले-सिनेमा में कदम रखा था इस फ़िल्म में वहीदा रहमान का रोल निगेटिव था फ़िल्म के डायरेक्टर गुरुदत्त थे और हीरो देवआनंद थे फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई निगेटिव रोल होते हुए भी दर्शकों ने वहीदा रहमान को बहुत पसंद किया। इस फ़िल्म के बाद गुरुदत्त ने अपनी हर फिल्म के लिए वहीदा रहमान को कास्ट किया। जिनमे प्यासा, कागज़ के फूल, साहिब बीबी और गुलाम, एवं चौहदवीं का चाँद प्रमुख है इन फिल्मों की सफलता ने वहीदा रहमान को पहली पंक्ति की अभिनेत्रियों में शुमार कर दिया। इन फिल्मों के दौरान गुरुदत्त और वहीदा रहमान का प्यार भी खूब परवान चढ़ा गुरुदत्त वहीदा रहमान से शादी करना चाहते थे लेकिन गुरुदत्त शादीशुदा होने की वजह से शादी ना कर सके वहीदा रहमान की वजह से गुरुदत्त और गीतादत्त की शादीशुदा जिंदगी में दरार उतपन्न हो गई थी।
बहरहाल वहीदा रहमान ने अपने शिखर दिनों में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिनमे प्रमुख रूप से सीआईडी, प्यासा, कागज़ के फूल, साहिब बीबी और गुलाम, चौहदवीं का चाँद, नीलकमल, आदमी, राम और श्याम, कोहरा, बीस साल बाद, खामोशी, मन की आँखे, रेशमा और शेरा, पत्थर के सनम, मुझे जीने दो, सोलहवाँ साल, धरती, काला बाज़ार, गाइड, प्रेम पुजारी, तीसरी कसम आदि सुपरहिट और यादगार फिल्मे की। वहीदा रहमान ने अपने दौर के सभी अभिनेताओं के साथ काम किया जिनमे दिलीप कुमार, देवआनंद, राजकपूर, मनोज कुमार, राजेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, राजकुमार, विश्वजीत, अमिताभ बच्चन, सुनील दत्त, गुरुदत्त, जीतेन्द्र, शशि कपूर प्रमुख है।
वहीदा रहमान को दर्शकों के प्यार के साथ अवार्ड भी खूब मिले है। 1967 में फ़िल्म गाइड और 1969 में फ़िल्म नीलकमल के लिए बेस्ट अभिनेत्री का फ़िल्म फेयर अवार्ड दिया गया था। फ़िल्म रेशमा और शेरा के लिए वहीदा रहमान ने नेशनल-अवार्ड जीता था। इसके अलावा भारत-सरकार ने 1972 में पद्मश्री और 2011 में पदम्-भूषण अवार्ड दिया था 1994 में लाइफ-टाइम अचीवमेंट अवार्ड और 2001 में आईफा लाइफ-टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी वहीदा रहमान को मिल चुका है और अब 2023 का फिल्मो के लिए अपना अमूल्य योगदान देने के लिए भारत-सरकार सिने-जगत का सर्वोच्च-सम्मान, राष्ट्रीय दादा साहेब फाल्के अवार्ड देने जा रही है जो वहीदा रहमान के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।