हांगझाउ / चीन के हांगझाउ में चल रहे 19वे एशियन-गेम्स में आज भारतीय महिलाओं ने क्रिकेट में श्रीलंका को 19 रन से हराकर इतिहास रचते हुए क्रिकेट में पहली बार गोल्ड-मेडल जीत लिया।
भारत की कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टॉस जीतकर पहले बलबाज़ी करने का निर्णय लिया। भारत ने स्मृति मंधाना के 46 और जेमिमा रोड्रिग्स के 42 रनों के सहारे निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए और श्रीलंका को 117 रनों लक्ष्य दिया। 117 रन के टारगेट को श्रीलंका की टीम हासिल नही कर सकी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना पाई और 19 रन से एशियन-गेम्स का फाइनल हार गई। भारत की गेंदबाज़ तितास साधु ने 3 विकेट लेकर श्रीलंका के लिए 117 रनों के लक्ष्य को मुश्किल बना दिया और इस तरह भारत ने पहली बार एशियन-गेम्स में क्रिकेट का गोल्ड-मेडल जीत लिया।