भोपाल / लोकसभा के स्पीकर श्री ओम बिड़ला को अविलंब मामले की गंभीरता को देखते हुए रमेश बिधूड़ी को सदन से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए, और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को इनकी सदस्यता खत्म कर देश के मुस्लिम समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए।
आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मिन्हाज आलम ने कहा रमेश बिधूड़ी ने संसद गरिमा को ठेस पहुचाया है भाजपा के आसंस्कारी सांसद ने नई संसद में अपने संस्कार का जो प्रदर्शन किया है उससे पूरा देश स्तम्भ है संसद को अपमानित करने वाले ऐसे सांसद की लोकतंत्र के मंदिर में कोई जगह नही हो सकती, इस तरह की भाषा का प्रयोग कोई असामाजिक तत्व ही कर सकता है ना कि कोई सांसद, सांसद रमेश बिधूड़ी कुंठित मानसिकता से ग्रस्त है ऐसे लोगो की समाज मे कोई जगह नही है वक्त आने पर जनता जनार्दन इसका बाखूभी जवाब देगी जिस तरह सस्ती लोकप्रियता के लिए संसद में गाली गलौच की गयी अमर्यादित शब्द कहे गए इस घटना ने पूरी दुनिया मे भारत को शर्मसार किया है, ऐसे सांसद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसा दुःसाहस कोई न कर सके और देश के लोकतंत्र और कानून व्यवस्था पर जनता का विश्वाश मजबूती से बना रहे संसद बदलने से क्या फायदा जब संसद में संस्कार न हो संसद की इस घटना को पूरा देश काले अध्याय के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा।