भोपाल / राजधानी शादी हाल भोपाल में भव्य विद्यार्थी अवार्ड सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिस में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य विधायक आरिफ मसूद कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब सैयद मुश्ताक अली नदवी भोपाल शहर काजी साहब ने की इस आयोजन समारोहों में विद्यार्थीयों व उनके माता पिता का सम्मान संगठन द्वारा किया गया, प्रदेश प्रभारी जाहिद मंसूरी द्वारा बताया गया की हमारा संगठन कई वर्षो से लगातार मंसूरी समाज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा दिलवाने पर बेहतर काम कर रहा है और आज मंसूरी समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
की मंसूरी समाज के बच्चे डॉक्टर इंजीनियर के अलावा 15/ IPS भी बन रहे हैं जमीअतुल मंसूर मध्य प्रदेश के माध्यम से विद्यार्थियों का सम्मान कर सर्टिफिकेट शील्ड और मेडल दे कर हौसला अफजाई कर उन के माता पिता को भी शाल श्रीफल फुल मालाओं से सम्मानीत किया गया।
समारोह में जमीअतुल मंसूर के प्रदेश अध्यक्ष नसीम खान मंसूरी, रहमान खान हाजी जलील मंसूरी हाजी उमर सिद्दिकी मंसूरी कारी जमील अहमद मंसूरी, सरदार खान, राजधानी शादी हाल के नईम खान, जब्बार खान बिल्डर, एडवोकेट सरवर खान के आलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके परिवार के लोगो के उपस्थित थे।