मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन।
पत्रकारों पर दर्ज झूठे मुकदमे सरकार वापस ले
( खंडवा ) मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष श्री श्याम शुक्ला के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों मैं जिन पत्रकारों द्वारा भ्रष्टाचार के मामले उजागर करने पर उन पर झूठी शिकायतो पर मुकदमे दर्ज हैं। सरकार इन मुकदमों को वापसले मध्य प्रदेश में लगभग 2200 पत्रकारों पर झूठ मुकदमे दर्ज है। ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की गई की इन सभी मुकदमों को वापस लिया जाए। मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिला मीडिया प्रभारी अनवर मंसूरी ने बताया कि सभी शहरी एवं ग्रामीण पत्रकार एसएन कॉलेज के सामने जिला कार्यालय पर एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन, अमित राठौर, दीपक चावरे, विशाल नकुल, राजेश तेजी, राम गोड, रजाक मंसूरी, निर्मल मगवानी, शेख रेहान, अमित जायसवाल, अभिनेश सिंह, अंशुल मोरे, जावेद खान, हेमंत जोशी, शोभाराम निषोद, सुभाष जगताब, नासिर खान, पीयूष जाट, मंगल धुर्वे, जावेद एलजी, योगेश मीणा, मोहन सिंह राजपूत, प्रिंस मेहता राहुल नायक, शेख आसिफ,आनंद बुंदेला, दिनेश सोनगरा, साजिद अली सैयद, अशफाक सिद्दीकी, सलमान खान, सहीत सभी शहरी एवं ग्रामीण पत्रकार साथियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।