भोपाल / मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप मोनू सक्सेना ने नगर परिषद भोपाल का घेराव करते हुए आरोप लगाते हुए कहा की जनता ने बड़े बहुमत के साथ मालती राय जी को शहर का महापौर बनाया था लेकिन भोपाल महापौर ने जो वादे शहर की जनता से चुनाव के समय किये थे आज तक एक भी घोषणा पर अमल नही हुआ है और ना जनता से जुड़े ( मूलभूत सुविधाओं ) जैसे घर-घर नल कनेक्शन, विकास कार्यों को तेज़ी से करना, स्वच्छता में भोपाल को नम्बर 1 बनाना जबकि पूरा शहर गंदगी से पटा पड़ा है भ्रष्टाचार ख़त्म करना जबकि निगम में 50% का कमीशन ज़ोरों पर है सम्बल घोटाला, डीज़ल घोटाला, वर्क-शॉप घोटाला लगातार जारी है इस प्रदर्शन के दोरान श्री प्रदीप मोनु सक्सेना ने आगे कहा की भोपाल की महापौर मालती राय जी सिर्फ नरेला विधानसभा क्षेत्र का विकास करने में लगी हुई है और वहाँ भी भ्र्ष्टाचार अपने चरम पे है बिना निविदा के अपने चहेते लोगो को टेंडर दिए जा रहे है और उन टेंडरों को बिना देर किए पास किया जा रहा है। लगभग 2 साल होने जा रहे है महापौर मालती राय जी का ध्यान चुनावी घोषणाओं को पूरा करने की जगह भोपाल शहर की जनता को गुमराह करने में लगा हुआ है भोपाल वासियों से भारी भरकम टैक्स लेने के बावजूद जनता मूल भूत सुविधाओं से वंचित है लगातार नगर-निगम परिषद के बैठकों में जनता के टैक्स का लाखों रुपया उड़ा कर जनता की मूलभूत सुविधाओं व जनप्रतिनिधियो द्वारा बताये विकास कार्यों बारिश के समय नाले नालियों, शहर में फेल रहा डेंगू- मलेरिया,निगम कर्मचारियों को त्यौहार के समय वेतन भी नही मिल पा रहा जैसे विषयों पर चर्चा ना करा कर केवल नामकरण के प्रस्ताव लाये जाते हे जो की मतदाताओं के साथ धोखा है।
इन मुद्दों को लेकर आज नगर निगम परिषद (ISBT) का घेराव कर परिषद के मुख्य-द्वार, महापौर के चार पहिया वाहन, निगम परिषद अध्यक्ष और निगम आयुक्त की गाड़ी पर नामकरण परिषद का प्रमाण पत्र लगाया।
इस प्रदर्शन में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने महापौर, भोपाल नगर-निगम अध्यक्ष व नगर-निगम प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी कर विरोध प्रदर्शन किया।