राजकोट / भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के तीसरे मैच में आज ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराकर मैच जीत लिया लेकिन सीरीज़ 2-1 से हार गया।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को दमदार शुरुआत दी इस दौरान बेहतरीन फार्म में चल रहे वार्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके भारत पर अटैक करते हुए 56 रन बनाए लेकिन भारत के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद को विकेटकीपर के ऊपर से मारने के चक्कर मे कैच आउट हो गए। डेविड वार्नर के आउट होने के बाद स्टीवन स्मिथ ने मोर्चा संभाला और मिचेल मार्श के साथ तेज़ी से रन बनाते हुए स्कोर 200 के पार ले गए इस दौरान मिचेल मार्श और स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक विशाल स्कोर तक ले जाने की नींव रख दी थी। मिचेल मार्श बदकिस्मत रहे और 96 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टीवन स्मिथ भी 74 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने जिन्होंने स्मिथ को एलबीडब्ल्यू करके ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर लाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लाबुशेन ने भी भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाकर 72 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 352 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया भारत के तरफ से जसप्रीत बुमराह सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ियों को आउट किया।
353 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और सुंदर वाशिंगटन ने तेज़ शुरुआत दी खासकर रोहित शर्मा बहुत खतरनाक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 81 रन ठोंक दिए जिसमे 5 चौके और 6 छक्के लगाए रोहित शर्मा को ग्लेन मैक्सवेल ने अपने ही हाथों कैच करके पैवेलियन भेजा दूसरे ओपनर सुंदर वाशिंगटन भी 18 रन बनाकर आउट हो गए उनको भी ग्लेन मैक्सवेल ने आउट किया इसके बाद विराट कोहली और श्रेयष अय्यर ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन विराट कोहली 66 वा अर्धशतक लगाकर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बन गए विराट कोहली ने 54 रन बनाए श्रेयस अय्यर भी अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नही कर सके और 48 रनों के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए भारत के विकेट नियमित अंतराल में गिरते चले गए रविन्द्र जडेजा ने थोड़ी कोशिश की लेकिन वो भी 35 रन बनाकर आउट हो गए और भारत की पूरी टीम 286 रनों पर सिमट गई। और सीरीज का अंतिम मैच 66 रनों से हार गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल की बोलिंग करते हुए 10 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जोश हेज़लबुड ने 2 विकेट लिए एवं मिशेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन, तनवीर सांघा को 1-1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया मैच भले ही जीत गया लेकिन भारत ने 2-1 से सीरीज़ जीत ली।