लाहौर-पाकिस्तान / लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट मैदान पर खेले गए एशिया-कप के सुपर-4 के पहले मैच में आज पाकिस्तान ने बांग्लादेश को आसानी से 7 विकेट से हराकर खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाया। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो गलत साबित हुआ। बांग्लादेश के बल्लेबाज़ पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने टिक नही पाए और पूरी टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई।
बांग्लादेश की तरफ से मुशफ़क़ीर रहीम ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए इसके अलावा कप्तान शाकिब-अल-हसन ने 53 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ हारिस रउफ ने 4 विकेट चटकाए। वहीं नसीम शाह ने 3 विकेट हासिल करने में सफलता पाई। बांग्लादेश की तरफ से मिले 194 लक्ष्य को पाकिस्तान ने आसानी से 3 विकेट खोकर 39.3 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से ओपनर बैट्समैन इमामुल-हक ने 78 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने नाबाद रहते हुए 63 रन बनाकर मैच पाकिस्तान की झोली में डाल दिया।