वर्ल्डकप 2023- भारत होगा खिताब का प्रबल दावेदार...

Jansampark Khabar
0



 भोपाल / अगले महीने शुरू हो रहे क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम वर्ल्डकप में भारत खिताब का प्रबल दावेदार होगा। भारत अपना 2011 के विश्वकप के प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा। वहीं बात करे भारतीय खिलाड़ियों की तो इस समय भारत के क्रिकेट सितारे अपने बेहतरीन फार्म है टॉप-आर्डर मिडिल-आर्डर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। ओपनिंग में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं तीसरे नम्बर पे विराट कोहली, चौथे पे केएल राहुल भी दमदार बलबाज़ी कर रहे है पांचवे नम्बर पे ईशान किशन छठवें नम्बर पर ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या, सातवे नम्बर पर रविन्द्र जडेजा भी बड़े शॉट लगाने के साथ ही आखिरी ओवरों में रनगति बढ़ाने में सक्षम है वही बात करे गेंदबाज़ी की तो भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे है और इसका नमूना एशिया-कप में सब देख चुके है जिसमे मोहम्मद सिराज ने गज़ब की गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करके क्रिकेट जगत में एक सनसनी मचा दी थी। इसी तरह भारतीय स्पिनर रविन्द्र जडेजा, और चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव रनगति पर अंकुश लगाने के साथ ही महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट चटकाने वाली गेंदबाज़ी कर रहे है इसी तरह मो. शमी और शार्दुल ठाकुर भी भारतीय टीम को मजबूती देने के लिए मौजूद है। कुल मिलाकर भारत को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नही होगा। और भारत के लिए सबसे बड़ा प्लस-पॉइंट ये है की भारत विश्वकप अपने घरेलू मैदान पर खेलेगा। और अपने-अपने घर मे सभी टीम काफी खतरनाक हो जाती है और भारत को इसी चीज़ का फायदा मिलेगा। भारतीय खिलाड़ियों के फार्म को देखते हुए, घरेलू-मैदान को देखते हुए और घरेलू दर्शको के उत्साह और समर्थन को देखते हुए लग रहा है की भारत विश्वकप की ट्राफी तीसरी बार जरूर चूमेगा।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)