विंध्याचल भवन में कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा 1599 वा स्वास्थ्य-शिविर आयोजित किया गया...
September 06, 2023
0
भोपाल / आजादी का अमृत महोत्सव स्वस्थ भारत अभियान डेंगू मलेरिया की रोकथाम जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे जी के मार्गदर्शन में कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा 1599 वा तीन दिवसीय नि,शुल्क विंध्याचल भवन मे स्वास्थ्य कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट की तरफ से मलेरिया की जांच की गई । प्रकाश नेत्रालय के विशेषज्ञ द्वारा आई चेकअप किया गया। रेमजी होम केयर के डॉक्टरों द्वारा जनरल चेकअप किया गया। तथास्तु डेंटल हॉस्पिटल एवं विंध्या डेंटल अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा दांत से संबंधित चेकअप किया गया कैंप में उपस्थित अधिकारी कर्मचारीयों ने संस्था की एवं डॉक्टर की प्रशंसा की कैंप में उपस्थित मुख्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश शर्मा जी एवं के के,पांडे, बाबूलाल ठाकुर, कैलाश चावरिया, कमला थापा दीपमाला लोकेश वर्मा, डॉ प्रशांत सिंह डॉक्टर महेश जाटव डॉक्टर ललितेश डॉक्टर प्रियंका पटेल भैया मियां, सरिता बेलवंशी कृतिका विशाल सिंह एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम बीएसडब्ल्यू छात्र संस्था अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज ने बताया संस्था का आज 1599 वा तीन दिवसीय कैंप सफलतापूर्वक रहा कैंप में 475 लोगों को लाभ मिला सभी लोगों से निवेदन ह अपना और अपने परिवार का समय-समय चेकप जरूर करवाएं स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग एक ही संकल्प स्वस्थ भारत
Tags