कोलंबो / भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया-कप का फाइनल मैच खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में मियाँ-मैजिक जमकर चला भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका पर कहर ढाते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 खिलाड़ियों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। मोहम्मद सिराज के दिए झटकों से श्रीलंका उबर ही नही पाया और पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑल-आउट हो गई। और भारत ने ज़रूरी रन 6.1 ओवर में बनाकर 8वी बार एशिया-कप पर कब्ज़ा जमाया।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। लेकिन श्रीलंका के पहले बल्लेबाज़ी करने के फैसले को भारत के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने गलत साबित कर दिया। पारी के पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को पहला झटका दिया इसके बाद मोहम्मद सिराज ने अपना पहला ओवर मेडन फेंका। श्रीलंका की पारी का चौथा ओवर और मोहम्मद सिराज का दूसरा ओवर श्रीलंका के खिलाड़ियों पर कहर बनकर टूटा और इस मैजिकल ओवर में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के 4 खिलाड़ियों को आउट कर मेज़बान टीम को दिन में तारे दिखा दिए। दमादम एक ओवर में 4 विकेट गिरने से श्रीलंका मुकाबले से ही बाहर हो गई और 4 ओवर में 8 रन पर श्रीलंका की आधी टीम पवैलियन लौट चुकी थी। इसके बाद भी मोहम्मद सिराज नही रुके और अपने पहले स्पेल में 7 ओवर में 21 रन खर्च करके 6 खिलाड़ियों को आउट कर श्रीलंका का दम निकाल दिया। रही-सही कसर हार्दिक पांड्या ने पूरी कर दी जिन्होंने 3 विकेट हासिल कर श्रीलंका की पारी को 50 रन पर समेट दिया।
51 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत ने सिर्फ 37 गेंदे खेली भारत के ओपनर शुभमन गिल ने नाबाद 27 रनों की पारी खेली जबकी दूसरे ओपनर ईशान किशन ने नाबाद रहते हुए 23 रन बनाए और भारत को 10 विकेट से जीत दिलाकर पवैलियन लोटे। मोहम्मद सिराज को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मेन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाज़ा गया।