नई दिल्ली / WWE के सुपर स्टार Bre-whyatt का 36 वर्ष की कम उम्र में हार्ट-अटैक आने से निधन हो गया है। Bre-Whyatt (ब्रे-व्हायट) WWE के खतरनाक रेसलरों में से एक थे हमेशा अपनी खतरनाक एंट्री और एक्सप्रेशन से लोगो के अंदर सिहरन पैदा करने वाले इस रेसलर से बड़े-बड़े स्टार घबराते थे। WWE के रिंग में चंद सालो में Bre-Whyatt सुपर-स्टार बन गए थे और वर्ल्ड-हेवीवेट चेम्पियन का खिताब भी अपने नाम कर लिया था। इस सुपर-स्टार ने द-अंडरटेकर, ब्रॉक-लेसनर, जॉन-सीना, रोमन-रिंग्स जैसे बड़े सुपर-स्टारों को रिंग में जबरदस्त टक्कर दी थी।
Bre-Whyatt की मौत की खबर WWE के सुपर-स्टार ट्रिपल एच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी। ट्रिपल एच ने अपने अकाउंट से खबर देते हुए कहा की मेरे पास Bre-Whyatt के घर से फोन आया की उनका हार्ट-अटैक आने की वजह से निधन हो गया है ये बड़ी ही दुख भरी ख़बर है हमारे लिए। मेरी संवेदनाएं Bre-Whyatt के परिवार के साथ है गॉड उनको शक्ति दे और Bre-Whyatt की आत्मा को शांति दे।