वेस्टइंडीज ने भारत को T-20 क्रिकेट सीरीज़ के पहले मैच में 4 रन से हराया...

Jansampark Khabar
0



 त्रिनिडाड / वेस्टइंडीज के त्रिनिडाड के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में पाँच मैचों की T-20 क्रिकेट श्रंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने आईपीएल सितारों से सजी भारत को 4 रन से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत का ये मैच T-20 क्रिकेट का 200वा मैच था।

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की तरफ से ओपनर ब्रेंडन किंग ने 28 रन बनाए निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज की तरफ से 41 रनों की पारी खेली वहीं कप्तान रोवमन पॉवेल ने 48 रनों का योगदान दिया। भारत के अर्शदीप ने 2 विकेट लिए। एवं युजवेंद्र चहल ने भी वेस्टइंडीज के 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

जवाब में 150 रनों का पीछा करते हुए भारत के आईपीएल स्टार शुभमन गिल और ईशान किशन की ओपनर जोड़ी ज़्यादा देर विकेट पर टिक नही पाई और दोनों बल्लेबाज़ क्रमश 6 और 9 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नही कर सके और 21 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के संजू सैमसन भी फ्लॉप साबित हुए। और जल्द ही पैवेलियन लौट गए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने विकेट पर जमने की कोशिश की लेकिन वो भी अपनी छोटी सी पारी को बड़े स्कोर में बदल नही सके और 19 रन पर आउट हो गए। भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोरर अपना डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा रहे जिन्होंने 22 बॉल में 39 रनों की पारी खेली और उनकी ये पारी भारत को जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुई और भारत 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सका और 4 रन से मैच हार बैठा। वेस्टइंडीज की तरफ से ओवेद मेकाय ने 2 विकेट, जेसन होल्डर ने 2 विकेट, और रोमारियो शेफर्ड ने भी 2 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को सीरीज़ में 1-0 की बढ़त दिला दी।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)