फिल्टर-प्लांटो में पानी को शुद्ध करने वाले ब्लीचिंग-पावडर और क्लोरीन मिलावटी एवं गुणवत्ताहीन ! शबिस्ता ज़की
August 11, 2023
0
भोपाल / आज कांग्रेस पार्षदों के साथ नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता ज़की की उपस्थिति में पत्रकार साथियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें भोपाल के विभिन्न फिल्टर प्लांटों में पानी को शुद्ध करने के लिए उपयोग किये जाने वाले ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन, आदि के सैंपल जो कि मैनिट मे जांच के लिए भेजे गए थे और इन सैंपलो की जांच रिपोर्ट मिलावटी और गुणवत्ताहीन पाई गई है। जनता की सेहत के साथ हो रहे इस खिलवाड़ के विरोध में आज कांग्रेस पार्षदों ने आक्रोश दर्ज किया और संबंधित मंत्री, आयुक्त नगर निगम, महापौर नगर निगम, आदि अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से सूचित किया और साथ ही ये चेतावनी दी की अगर जल्दी ही इसपर कार्यवाही नहीं की गई तो इस मुद्दे को लेकर सभी पार्षद जनता के साथ प्रदर्शन कर नगर निगम के अधिकारियों का घेराव करने का कार्य करेंगे। शुद्ध जल हम सभी का मूल अधिकार है और कांग्रेस पार्षद इसके लिए प्रतिबद्ध है।
Tags