खारदुंग ला पहुंचे राहुल गांधी, स्थानीय लोगों से मुलाकात की; शाम लेह बाजार में बिताई
personJansampark Khabar
August 21, 2023
0
share
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लद्दाख के दौरे पर हैं। राहुल गांधी सोमवार को लद्दाख के खारदुंग ला पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों के साथ फोटो खिंचवाई और मुलाकात की। यहां वह बाइक राइडर्स के साथ पहुंचे। खारदुंग ला दुनिया के सबसे ऊंचे रोड में से एक है। गांधी ने अपना दौरा 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। देर शाम में वह लद्दाख दौरे के दौरान लेह मुख्य बाजार पहुंचे।