कांग्रेस नेता राहुल गांधी निजी दौरे पर बुधवार रात गोवा पहुंचे। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि राहुल गांधी रात करीब 11 बजे डाबोलिम हवाई अड्डे पर पहुंचे। वह गुरुवार दोपहर तक गोवा में रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके प्रवास के दौरान कांग्रेस नेता की कोई आधिकारिक भागीदारी नहीं है।
राहुल गांधी का स्वागत करने को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर मौजूद थे। कांग्रेस नेता के एयरपोर्ट से बाहर आते ही कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में 'राहुल गांधी जिंदाबाद', 'राहुल गांधी भारत जोड़ो' के नारे लगाए।