टेरर फंडिंग में एनआईए का कई जिलों में छापा, विदेशी परिजनों के खालिस्तान कनेक्शन की छानबीन

Jansampark Khabar
0


पटियाला में खालसा एड के हेड ऑफिस पर भी टीम ने करीब साढ़े पांच घंटे कार्रवाई की। इसमें खालसा एड के भारत के एमडी अमरप्रीत सिंह के घर, दफ्तर व गोदाम में सामान व दस्तावेजों की जांच की गई। अमरप्रीत सिंह साल 2014 से खालसा एड के साथ जुड़े हैं। एनआईए ने उन्हें तीन अगस्त को दिल्ली तलब किया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने मंगलवार को पंजाब के कई जिलों में 20 से अधिक ठिकानों पर टेरर फंडिंग के मामले में छापे मारे। सुबह-सुबह ही एनआईए की टीमों ने राज्य के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई शुरू कर दी। टीमों ने जहां भी रेड की, वहां उनके विदेश में रह रहे परिजनों के खालिस्तान कनेक्शन के अलावा लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग, सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास, ब्रिटिश कोलंबिया और ब्रिस्बेन स्थित वाणिज्य दूतावासों में हुए खालिस्तान समर्थकों के हमलों के मामलों में भी पूछताछ की।

जालंधर के आदमपुर, दौलतपुर, चूमो, लोहियां और डल्लेवाल (गोराया) में टीमों ने सुबह कई घरों में रेड की। डल्लेवाल में बलविंदर सिंह व लवशिंदर सिंह के घर में पूछताछ की गई। इनके परिवार के सदस्य 35 वर्षों से इंग्लैंड में रह रहे हैं। इनमें से कुछ सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन से जुड़े थे। तरनतारन के मास्टर कॉलोनी में एनआईए ने कंवर रणबीर सिंह बाठ से करीब पांच घंटे पूछताछ की। टीम ने उनके बैंक खाते, मोबाइल फोन और घर में मौजूद कंप्यूटर का सारा रिकॉर्ड जब्त कर लिया।

मुक्तसर जिले के मलोट के गांव सरावां बोदला में किसान सतनाम के घर पर ढाई घंटे जांच की गई। टीम उसका मोबाइल फोन भी साथ ले गई। किसान का भाई 12 वर्षों से इंग्लैंड में रह रहा है। होशियारपुर के हरियाना और गांव धमाई में भी पूर्व शिक्षक नरिंदर सिंह के घर पर टीम पहुंची। टीम ने उनसे उनके पाकिस्तान दौरे से संबंधित पूछताछ की। उन्हें व उनके बेटे को तीन अगस्त को दिल्ली बुलाया गया है। टीम ने शेरे पंजाब किसान यूनियन के अध्यक्ष जसवंत सिंह भट्ठल को भी सात अगस्त को दिल्ली तलब किया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)