पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज

Jansampark Khabar
0



आरोप के मुताबिक दानिश ने दिल्ली रोड स्थित होटल क्रोम को अपना बताकर छात्रा को बुलाया, और यहीं उसके साथ दरिंदगी की। पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर दानिश के खिलाफ शिकायत की।

दिल्ली निवासी बीए फाइनल की छात्रा ने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप के मुताबिक दानिश ने दिल्ली रोड स्थित होटल क्रोम को अपना बताकर छात्रा को बुलाया, और यहीं उसके साथ दरिंदगी की। पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर दानिश के खिलाफ शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर परतापुर थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

छात्रा ने बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है। कुछ दिन पहले उसके इंस्टाग्राम पर दानिश नाम के युवक का मेसेज आया। उसने अपना नाम दानिश अखलाक बताया। दोनों के बीच फोन पर बातें होने लगीं। दानिश ने खुद को अविवाहित बताया। 20 अगस्त 2023 को दानिश छात्रा से मिलने के लिए दिल्ली के हौजखास रेस्टोरेंट में गया। 

दानिश ने छात्रा को बताया कि उसके पिता शाहिद अखलाक पूर्व सांसद रह चुके हैं। इसके बाद दानिश ने 22 अगस्त को छात्रा को मेरठ के दिल्ली रोड स्थित होटल क्रोम में बुलाकर कहा कि ये मेरा ही होटल है। छात्रा को होटल के मैनेजर का नंबर देकर उससे मिलने के लिए कहा गया। 

छात्रा दोपहर करीब तीन बजे होटल पहुंची तो मैनेजर ने उसे द्वितीय तल पर रूम में ले जाकर बैठा दिया। छात्रा ने बताया कि कुछ देर बाद दानिश रूम में आया और उसने शराब पीना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसके बाद छात्रा के साथ जबरदस्ती करते हुए शारीरिक संबंध बनाए। सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह ने बताया कि दानिश के खिलाफ परतापुर थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। होटल से सीसीटीवी की फुटेज ली जा रही है।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)