उद्धव-पटोले के बीच अहम बैठक, 'INDIA' के कार्यक्रम पर चर्चा; शरद-अजित पवार की मीटिंग पर भी हुई बात

Jansampark Khabar
0



महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने रविवार को मुंबई में विपक्षी गुट 'इंडिया' की 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली बैठक के सिलसिले में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने रविवार को मुंबई में विपक्षी गुट 'इंडिया' की 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली बैठक के सिलसिले में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उन्होंने यह भी कहा कि शनिवार को पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच बैठक के संबंध में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के रैंकों में भ्रम के मुद्दे पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा,'महाराष्ट्र के लोग हमें एक के रूप में देखते हैं और कार्यकर्ताओं के बीच कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। महा विकास अघाड़ी एकजुट है और सभी का रुख जल्द से जल्द स्पष्ट किया जाना चाहिए।' कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा एमवीए का हिस्सा हैं।
 
इससे पहले अजित पवार के साथ शनिवार को पुणे में हुई उनकी'गुप्त' बैठक के बारे में पूछे जाने पर राकांपा संस्थापक ने कहा, 'मैं आपको एक तथ्य बताना चाहता हूं कि वह मेरे भतीजे हैं। मेरे भतीजे से मिलने में गलत क्या है? अगर परिवार का कोई वरिष्ठ व्यक्ति परिवार के किसी अन्य सदस्य से मिलना चाहता है, तो उसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।' 
 
बताया जा रहा है कि राकांपा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री ने एक व्यापारी के आवास पर मुलाकात की। क्षेत्रीय समाचार चैनलों द्वारा प्रसारित दृश्यों में शरद पवार को दोपहर करीब एक बजे कोरेगांव पार्क इलाके में कारोबारी के आवास पर पहुंचते हुए दिखाया गया है। वह शाम करीब पांच बजे वहां से चले गए। करीब दो घंटे बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार को शाम छह बजकर 45 मिनट पर कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए एक कार में परिसर से बाहर निकलते देखा गया।

अजित पवार और आठ विधायक दो जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे, जिसके बाद राकांपा में विभाजन हो गया था। इस बीच, कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 18 लोगों की मौत पर पटोले ने कहा कि अगर ठाणे में नगर निगम द्वारा संचालित अस्पताल में यह स्थिति होती तो कोई भी कल्पना कर सकता था कि अन्य हिस्सों में क्या स्थिति होगी। पटोले ने कहा कि एकनाथ शिंदे सरकार को इन मौतों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)