मकबूल दयावान जनकल्याण समिति एवं भोपाल बॉडी-बिल्डिंग एसोसिएशन के द्वारा पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया...

Jansampark Khabar
0



 भोपाल / राजधानी भोपाल की जानी-मानी सामाजिक संस्था मक़बूल दयावान जनकल्याण समिति एवं भोपाल बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के द्वारा भोपाल D.C.P जोन 3 पुलिस कार्यालय में पुलिसकर्मियों का सम्मान (IPS) DCP जोन 3 के श्री रियाज़ इक़बाल एवं add DCP जोन 3 के श्री राम सनेही मिश्रा व  वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं मक़बूल दयावान ने 15 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया इस मौके पर समाजसेवी मकबूल दयावान ने कहा ऐसे पुलिसकर्मियों पर हमें गर्व है जो बहादुर और जांबाज होने के साथ ही ईमानदारी और सच्चे मन से अपने कर्त्तव्य का पूरी तरह पालन करते है और दूसरो की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है। ऐसे पुलिसकर्मियों का सम्मान करना अपने आप मे गर्व की बात है में ऐसे पुलिसकर्मियों को तहेदिल से बधाई, शुभकामनाएं और मुबारकबाद देता हूँ जो अपने कर्तव्य को पूरा करने के लिए अपनी जानो की आहुति दे देते है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)