भोपाल / देश में अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार को लेकर आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर देश और समाज में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्हाज आलम ने कहा कि देश में अमन, चैन और भाईचारा खत्म करने की कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं और एक अल्पसंख्यक वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भय और डर का माहौल बनाया जा रहा है। वहीं जयपुर मुंबई ट्रेन में आरपीएफ के सुरक्षाकर्मी के द्वारा अपने सीनियर सहयोगियों को गोली मारने के मामले पर उन्होंने कहा कि ये घटना हृदयविदारक है और बेहद चिंतनीय है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में मांग की है कि देश में नफरत और सांप्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।