भोपाल / काज़ी-केम्प स्थित शफीक खान रायफल शूटिंग रेंज अकादमी के तहत होनहार और प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर वार्ड 14 के पूर्व पार्षद अब्दुल शफीक खान, डॉ. वाय के नागले (वैज्ञानिक) शेख़ सादी, सरपंच ग्राम भियाना जिला शाजापुर, शूटिंग-रेंज के ट्रेनर मो. इदरीस और मो. बिलाल के साथ अकादमी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहन-पुरस्कार वितरण करने के बाद शूटिंग-रेंज अकादमी के ट्रेनर मो. इदरीस खान ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की हमारी अकादमी में अभी 38 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है और हम पिछले 15 सालों से भोपाल के प्रतिभावान बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे है और उनके अंदर जो टेलेंट है उसे पूरी दुनिया के सामने लाना चाहते है हमारा मकसद सिर्फ इतना है की हम उन बच्चों के अंदर जो प्रतिभा है उसको प्रोत्साहन देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लेकर जाए और हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर अपने मोहल्ले का, अपने शहर का, अपने प्रदेश का और अपने भारत देश का नाम दुनिया मे रोशन करे। मो. इदरीस खान ने आगे कहा की हमारी अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त 2 खिलाड़ी आमिर हुसैन और जेदान अंसारी भारत मे हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कई मैडल जीत चुके है। और 2 खिलाड़ी प्रणव विरोका और प्रगति ठाकुर राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग-रेंज प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है मो. इदरीस खान ने आगे कहाकि में चाहता हूँ मेरे और मो. बिलाल जो कि इंडियन टीम के खिलाड़ी है हमारे मार्गदर्शन में हमारी अकादमी के खिलाड़ी ओलम्पिक खेले और भारत के लिए मैडल जीतकर देश का नाम पूरी दुनिया मे रोशन करें।
शफीक खान रायफल शूटिंग-रेंज अकादमी में जिन खिलाड़ियों ने प्रोत्साहन-पुरस्कार प्राप्त किए उनके नाम है ओसामा खान, नोमान अहमद, रचित परिहार, अबीर कुरैशी, मिलिंद बोराना, जेद अहमद, अयान खान, अरक़म खान, मुस्कान, प्रियांशी ठाकुर, आकांक्षा ठाकुर, दिव्यांशी ठाकुर, मो. जेद, अरहम खान, अली मुर्तज़ा, रितिक धाबी, गौरी गुर्जर, कुणाल साहू, अली आलम, मरयम, जुबैरिया, आरिफ खान, अर्सलान कबीर, सुब्हान हुसैन, मुमताज़ अहमद, अब्बास हकीम, और मो. सोहेल प्रमुख है।