आज पीडीएस संस्था के तत्वाधान में, वरिधि किसान उत्पादक संगठन के सहयोग से ग्राम गड़ी बगराज में एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें पीडीएस संस्था की ओर से प्रशिक्षण देने के लिए श्री सचिन जी राठौड़ (कृषि विशेषज्ञ) और संस्था के कार्यक्रम समन्वयक सुधीर राय जी पधारे, साथ में गांव से समस्त किसान एफपीओ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं डायरेक्टर उपस्थित रहे। कार्यशाला का मुख्य विषय खरीफ फसल और उसका प्रबंधन था जिसमें विभिन्न रोग खरपतवार की जानकारी दी गई। सोयाबीन भंडारण के बारे में बताया।
इसके बाद खेत का भ्रमण किया गया जहां पर सोयाबीन में लगने वाला रिंग कटर और उसका निदान कैसे हो बताया। सोयाबीन से बनने वाले विभिन्न उत्पाद आदि की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई अंत में एफपीओ के सीईओ श्री गब्बर सिंह ठाकुर जी के द्वारा समस्त अधिकारियों एवं किसानों का आभार व्यक्त किया गया।